फोटो गैलरी

Hindi News जुग्गौर गाँव में बंदर का आतंक

जुग्गौर गाँव में बंदर का आतंक

िनज संवाददाता लखनऊिचनहट ब्लाक के जुग्गौर गाँव में एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। यह बंदर एक दर्जन से अिधक लोगों को काट चुका है। इससे ग्रामीण बहुत खौफजदा हैं। बच्चों का बाहर खेलना लगभग बंद हो गया...


जुग्गौर गाँव में बंदर का आतंक
Tue, 13 Apr 2010 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

िनज संवाददाता लखनऊिचनहट ब्लाक के जुग्गौर गाँव में एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। यह बंदर एक दर्जन से अिधक लोगों को काट चुका है। इससे ग्रामीण बहुत खौफजदा हैं। बच्चों का बाहर खेलना लगभग बंद हो गया है। लोगों का कहना है कि यह बंदर रात में घर के बाहर सो रहे लोगों पर ज्यादा हमला करता है। प्रधान द्वारा वन िवभाग को खबर करने के बावजूद ग्रामीणों को अभी तक इस बंदर से िनजात नहीं िमली है। बीते एक सप्ताह में बंदर गाँव के संतोष यादव (17), हफीज (16), िपंकी (15), नीतू (20), मीनू (25),सुशील (18), सर्वेश (16), प्रदीप (18), अजय कुमार (30) और बृजेश (18) व उसके मामा गुड्डू (30) समेत कई अन्य लोगों को काट चुका है। ग्राम प्रधान राममनोहर यादव बताते हैं कि रेलवे में काम करने वाले रामचन्द्र अपने घायल बेटे बृजेश को लेकर इंदौर चले गए हैं। लोग सीएचसी िचनहट, लोिहया व िसिवल में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रधान बताते हैं कि वन िवभाग की टीम पाँच िदन पहले आई थी लेकिन िबना कुछ किए वापस लौट गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें