फोटो गैलरी

Hindi News पटना वीमेंस कॉलेज में राहुल की अगवानी के लिए तैयार

पटना वीमेंस कॉलेज में राहुल की अगवानी के लिए तैयार

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। पटना वीमेंस कॉलेज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासिचव व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुत्र के स्वागत के िलए पूरी तरह से तैयार है। कार्यक्रम में भाग लेने के िलए छात्राओं...


पटना वीमेंस कॉलेज में राहुल की अगवानी के लिए तैयार
Mon, 12 Apr 2010 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। पटना वीमेंस कॉलेज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासिचव व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुत्र के स्वागत के िलए पूरी तरह से तैयार है। कार्यक्रम में भाग लेने के िलए छात्राओं का उत्साह चरम पर है। उनके साथ-साथ टीचर्स भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहती हैं लेकिन उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमित नहीं दी गयी है। कार्यक्रम के आयोजन के िलए कॉलेज का स्टेज हॉल सजाया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन ने हॉल में अिधक भीड़ नहीं होने देने के िलए पास पर ही इंट्री की सुिवधा रखी है। कॉलेज प्रशासन ने अब तक 500 छात्राओं को पास जारी कर िदया है। हॉल में सीट की संख्या 600 है। पहले से कुछ गणमान्य अितिथयों के आने की संभावना थीजिंसके िलए उन कुिर्सयों को िरजर्व रखे जाने पर िवचार चल रहा था। लेकिन राहुल गांधी की तरफ से साफ िनर्देश आया है कि वे केवल छात्राओं के साथ बातचीत करना चाहते हैं। इस दौरान अन्य किसी भी व्यिक्त को कार्यक्रम में जाने की इजाजत नहीं होगी। यहां तक कि कॉलेज की िशिक्षकाओं को भी कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमित नहीं िमलेगी। कार्यक्रम की संयोजक डा. शेफाली रॉय ने बताया कि हमलोगों को ऊपर से ही आदेश िमला है कि छात्राओं के अलावा किसी को हॉल में नहीं रहने िदया जाए। इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने खाली 100 सीटों के िलए सोमवार को छात्राओं से आवेदन लेने का िनर्णय िलया है। साथ ही सोमवार को ही चयिनत छात्राओं को पास आविंटत किया जाएगा। डा. राय ने बताया कि िवभागवार वर्ष भर िविभन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन व िरजल्ट के आधार पर 20 से 30 छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि कई िशिक्षकाओं व अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेने की इजाजत मांगी है लेकिन इस कार्यक्रम में छात्राओं, नए व पुराने कैिबनेट सदस्य, प्राचार्य व कार्यक्रम समन्वयक के अलावा किसी की इंट्री नहीं होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के िलए छात्राओं का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। छात्राएं राजनीित में युवाओं व खासकर मिहलाओं की भागीदारी और उनके िनजी जीवन से संबिंधत सवालों को पूछने की योजना बना रही हैं। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और 11 बजे तक चलेगा। इसको लेकर चयिनत छात्राओं को नौ बजे तक अपना सीट ग्रहण कर लेने का िनर्देश जारी किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें