फोटो गैलरी

Hindi Newsऔरंगाबाद में पुलिस बल पर पथराव

औरंगाबाद में पुलिस बल पर पथराव

औरंगाबाद/बारूण, एक संवाददाताबारूण थाने के रिउर गांव में रविवार की रात पुलिस पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया। ग्रामीणाों से जान बचा कर भागी बारूण एवं मध्य प्रदेश की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर शरण...

औरंगाबाद में पुलिस बल पर पथराव
Mon, 12 Apr 2010 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद/बारूण, एक संवाददाताबारूण थाने के रिउर गांव में रविवार की रात पुलिस पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया। ग्रामीणाों से जान बचा कर भागी बारूण एवं मध्य प्रदेश की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर शरण ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की बिजूरी पुलिस रविवार की शाम यहां पहुंची और रिउर गांव निवासी कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी के लिए बारूण थाने से फोर्स की मांग की। बिजूरी थाने के एएसआई महेश वर्मा, ईश्वर यादव, हवलदार रमेश सिंह राठौर तथा जीप चालक विष्णु प्रसाद उर्फ गुड्ड के साथ साथ बारूण थाने के जेएसआई एल.डी. लकड़ा पुलिस फोर्स के साथ रात में उस गांव में पहुंचे। वहां पुलिस ने जैसे ही फरार वारंटी कृष्णा सिंह को गिरफ्तार किया ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स को घेर लिया। इस दौरान वहां महिलाएं काफी उग्र हुईं और पुलिस पर पथराव भी किया। पथराव के दौरान ही उक्त अभियुक्त को ग्रामीणों ने छुड़ा लिया। पथराव में एमपी पुलिस की जीप का शीशा टूट गया। इस प्रकरण की पुष्टि करते हुए बारूण थानाध्यक्ष रामसिद्धेश्वर आजाद ने बताया कि पथराव के दौरान ही उक्त अभियुक्त भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त जीप के साथ ही एमपी पुलिस को रवाना किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें