फोटो गैलरी

Hindi News आखिरकार खुली पुलिस की आंखें

आखिरकार खुली पुलिस की आंखें

चंडीगढ़।इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आखिरकार चंडीगढ़ पुलिस की नींद टूट गई है। उद्यमियों की तरफ से शनिवार को किए गए प्रदर्शन के बाद पुलिस के अधिकारियों ने उद्यमियों को भरोसा...


आखिरकार खुली पुलिस की आंखें
Mon, 12 Apr 2010 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चंडीगढ़।इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आखिरकार चंडीगढ़ पुलिस की नींद टूट गई है। उद्यमियों की तरफ से शनिवार को किए गए प्रदर्शन के बाद पुलिस के अधिकारियों ने उद्यमियों को भरोसा दिलवाया है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, पुलिस के अधिकारी उद्यमियों के साथ सोमवार को बैठक भी करेंगे ताकि उद्यमियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक तरीके से सुना जा सके। चंडीगढ़ इंडस्ट्री टेनेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सागर और चंडीगढ़ इंडस्ट्री स्क्रू मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस राठौड़ ने पुलिस अधिकारियों की इस पहल का स्वागत किया है। इससे पहले शनिवार को दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में चेतना रैली निकाली थी। इस चेतना रैली में करीब 350 उद्यमियों ने भाग लिया। उद्यमियों का आरोप था कि पिछले कई दिनों से इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें उद्यमियों को लाखों रुपए का नुकसान ङोलना पड़ा है। इस मामले में उद्यमियों ने पुलिस के पास भी शिकायत की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जबकि पुलिस को बताया गया था कि चोरी की घटनाओं के पीछे बड़ा हाथ सुबह-सवेरे कूड़ा-कचरा बीनने के लिए आने वाली महिलाओं का है। चेतना रैली के दौरान संबंधित पुलिस थानों के अधिकारियों ने उद्यमियों को आश्वासन दिया था कि इस मामले में उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा ताकि ठोस कार्रवाई की जा सके। इसी कड़ी में अब पुलिस के अधिकारी उद्यमियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं ताकि सभी चोरी की घटनाओं का ब्यौरा लेकर इसपर ठोस कार्रवाई की जा सके। इस बैठक में उन उद्यमियों को भी बुलाया जाएगा, जिनके प्लॉट्स से पिछले दिनों चोरियां हुई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें