फोटो गैलरी

Hindi News ..तो प्रधानमंत्री को खून से हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजेंगे वेटरन सहायता समिति

..तो प्रधानमंत्री को खून से हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजेंगे वेटरन सहायता समिति

िहन्दुस्तान संवाद, लखनऊवेटरन सहायता सिमित की ओर से रिववार को इिंदरानगर, बी-ब्लॉक िस्थत कम्युिनटी सेंटर में होली िमलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के अलावा पूर्व सैिनकों और उनके पिरवारों की बैठक...


..तो प्रधानमंत्री को खून से 
हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजेंगे
वेटरन सहायता समिति
Mon, 12 Apr 2010 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान संवाद, लखनऊवेटरन सहायता सिमित की ओर से रिववार को इिंदरानगर, बी-ब्लॉक िस्थत कम्युिनटी सेंटर में होली िमलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के अलावा पूर्व सैिनकों और उनके पिरवारों की बैठक आयोिजत की गई। इसमें केन्द्र सरकार की ओर से वर्तमान व पूर्व सैिनकों के साथ हो रहे भेदभाव पर नाराजगी जािहर की गई। सिमित के अध्यक्ष कर्नल मोहन चन्द्र पपने ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सरकार की ओर से ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू न करने व समाचार पत्रों में संबिंधत मामलों के गलत तथ्य छपने की सही जानकारी देना था। उन्होंने कहा कि पूर्व सैिनकों की लंबी लड़ाई के बाद वेतन व पेंशन संबंधी िवसंगितयों को दूर करने के िलए चन्द्रशेखर कमेटी का गठन किया गया। इसमें इन िवसंगितयों को दूर करने के िलए सात सुझाव िदए गए थे। यही नहीं कुछ िदन पहले कमेटी की ओर से िदए गए सुझावों को सरकार की ओर से मान भी िलया गया। मगर उसमें अिधकािरयों को शािमल नहीं किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कर्नल िदनेश िसन्हा ने कहा कि एक ही िवभाग में सरकार का यह रवैया उिचत नहीं है। अिधकािरयों को शािमल करने के िलए िफर से लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक मेजर को ले. कर्नल से 12 हजार रुपए कम पेंशन िमल रही है। सरकार यिद शीघ्र कोई फैसला नहीं लेती है तो वेटरन सहायता सिमित के अध्यक्ष कर्नल मोहन चन्द्र पपने के नेतृत्व में एक मई को पूर्व सैिनकों व उनकी िवधवाएँ धरना स्थल पर एकत्र होंगे और प्रधानमंत्री को खून से हस्ताक्षर कर ज्ञापन भेजेंगे। इसके अलावा होली िमलन समारोह में लोग एक दूसरे से गले िमले और समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। मौके पर कर्नल प्रकाश, कैप्टन भगवान िसंह, मेजर ब्रज कुमार आिद ने भाग िलया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें