फोटो गैलरी

Hindi News दानापुर में अपराधियों का कहर मजदूर पुत्र समेत दो का अपहरण पुलिस

दानापुर में अपराधियों का कहर मजदूर पुत्र समेत दो का अपहरण पुलिस

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना / दानापुर। रेस्तरां मािलक भागवत मेहता का दानापुर के पंचशीलनगर में शव िमलने के बाद पुिलस ने इसकी गुत्थी सुलझाकर राहत की सांस ली ही थी कि अचानक इसी थाना के अलग-अलग इलाकों से...


दानापुर में अपराधियों का कहर
मजदूर पुत्र समेत दो का अपहरण
पुलिस
Mon, 12 Apr 2010 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना / दानापुर। रेस्तरां मािलक भागवत मेहता का दानापुर के पंचशीलनगर में शव िमलने के बाद पुिलस ने इसकी गुत्थी सुलझाकर राहत की सांस ली ही थी कि अचानक इसी थाना के अलग-अलग इलाकों से मजदूर पुत्र समेत दो का अपहरण हो जाने से पुिलस की नींद उड़ गई है। बेखौफ अपरािधयों ने जहां नासरीगंज, चाईं टोला िनवासी सुरेन्द्र भगत के पुत्र चंदू भगत को अगवा कर िलया वहीं झुनझुन रोड िनवासी व मजदूर शंकर चौधरी के पुत्र अिमत चौधरी का भी अपहरण हुआ है। इन दोनों के अपहरण से पुिलस के पसीने छूट रहे हैं। वैसे पुिलस का मानना है कि इन दोनों वारदातों को अंजाम देने के पीछे उनके दोस्तों के हाथ होने की आशंका है। सूत्रों से िमली जानकारी के अनुसार चंदू 28 जनवरी से घर से गायब है। दो िदन बाद उसका कोई सुराग नहीं िमलने के बाद सुरेन्द्र ने दानापुर थाने में अपने पुत्र चंदू के गुमशुदगी की प्राथिमकी दर्ज करा दी। 31 जनवरी को जब पुिलस उसे तलाश करने में नाकाम रही तो सुरेन्द्र ने उसके अपहरण की प्राथिमकी दर्ज करा दीजिंसमें सौरभ कुमार समेत नौ लोगों को नामजद किया गया है। घटना के मूल में जमीन िववाद की बात सामने आई है। प्राथिमकी दर्ज होने के बाद पुिलस ने चंदू के पड़ाेसी व उसके दोस्त सौरभ को िगरफ्तार कर िलया है। पुिलस उससे पूछताछ करने के जुटी है। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पिरजन बेहाल है। पुिलस के िलए िचंता की बात है कि आिखर चार िदन बाद भी चंदू कहां है? सुरेन्द्र ने बताया कि 28 जनवरी की शाम सौरभ घर आया और चंदू को बुलाकर ले गया। उसके बाद चंदू वापस नहीं आया। सौरभ भी अपने घर पर नहीं था। हालांकि सुरेन्द्र ने कई बार सौरभ से चंदू के बारे में जानकारी ली पर उसने कुछ नहीं बताया। वहीं दूसरी तरफ झुनझुन रोड िनवासी शंकर चौधरी का पन्द्रह वर्षीय पुत्र अिमत चौधरी 24 जनवरी से लापता है। अिमत के मोबाइल से 28 जनवरी को एक एसएमएस आया हैजिंसमें उसके अपहरण की बात कही गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शंकर ने अिमत के अपहरण की प्राथिमकी दर्ज करा दी है। इधर िसटी एसपी मनु महाराज ने बताया कि पुिलस इन दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है। उन्होंने कहा कि चंदू के मामले में पुिलस ने सौरभ को िगरफ्तार कर िलया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें