फोटो गैलरी

Hindi News कोहरे की वजह से रद्द या आंशिक रद्द हुआ ट्रेनों

कोहरे की वजह से रद्द या आंशिक रद्द हुआ ट्रेनों

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। कोहरे के कारण पूर्व में कुछ गािड़यों के पिरचलान को रद्द या िफर आिंशक रूप से रद्द कर िदया गया था। मौसम में सुधार को देखते हुएजिंन गािड़यों के पिरचालन को रद्द या आिंशक रद्द...


कोहरे की वजह से रद्द या आंशिक रद्द हुआ ट्रेनों
Mon, 12 Apr 2010 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। कोहरे के कारण पूर्व में कुछ गािड़यों के पिरचलान को रद्द या िफर आिंशक रूप से रद्द कर िदया गया था। मौसम में सुधार को देखते हुएजिंन गािड़यों के पिरचालन को रद्द या आिंशक रद्द किया गया था उनकी सेवाएं पुन: बहाल की जा रही हैं।2397-गया-नई िदल्ली महाबोिध एक्सप्रेस, गया से 31 जनवरी से चलेगी।पूर्णत: रद्द की गई ट्रेनें जो एक फरवरी से चलेंगी--2398---नई िदल्ली-महाबोिध एक्सप्रेस, नई िदल्ली से चलेगी।4005---सीतामढ़ी-नई िदल्ली िलच्छवी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी से चलेगी4006--नई िदल्ली-सीतामढ़ी िलच्छवी एक्सप्रेस, नई िदल्ली से चलेगी।5707--किटहार-अमृतसर एक्सप्रेस, किटहार से चलेगी।5708--अमृतसर-किटहार एक्सप्रेस, अमृतसर से दो फरवरी से चलेगी।आिंशक रुप से रद्द की गई ट्रेनों का पिरचालन इस प्रकार है--4649/73, जयनगर-अमृतसर सरयु यमुना एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस जो अम्बाला एवं अमृतसर के बीच रद्द थी, अम्बाला 31 जनवरी को पास करेगी।4650/74, अमृतसर-जयनगर सरयु यमुना एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस जो अमृतसर एवं अम्बाला के बीच रद्द थी, अमृतसर से एक फरवरी से चलेगी। 3049-- हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस जो मुगलसराय-अमृतसर के बीच रद्द थी, हावड़ा से 31 जनवरी से चलेगी।3050--अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस जो अमृतसर-मगुलसराय के बीच रद्द थी, अमृतसर से एक फरवरी को चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें