फोटो गैलरी

Hindi Newsनरेगा के तहत जेसीबी से खुदाई शर्मनाक: सुबोध कांत

नरेगा के तहत जेसीबी से खुदाई शर्मनाक: सुबोध कांत

सीवान।एक प्रतिनिधिभारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने हुसैनगंज में जव्वार हुसैन यादगार दिवस के मौके पर लोगों से कहा है कि कांग्रेस सरकार बहुत जल्द ही लोगों को रोजगार, शिक्षा तथा भोजन का...

नरेगा के तहत जेसीबी से खुदाई शर्मनाक: सुबोध कांत
Mon, 12 Apr 2010 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सीवान।एक प्रतिनिधिभारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने हुसैनगंज में जव्वार हुसैन यादगार दिवस के मौके पर लोगों से कहा है कि कांग्रेस सरकार बहुत जल्द ही लोगों को रोजगार, शिक्षा तथा भोजन का अधिकार देने जा रही है। सिसवन प्रखंड के प्रसिद्ध महेन्द्रनाथ मंदिर के पोखरे का जीर्णोद्धार नरेगा के तहत जेसीबी मशीन से कराए जाने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। उन्होंने कहा कि जव्वार हुसैन की धरती से इसकी वगावत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि आधारित उद्योग ही लग सकते हैं। हुसैनगंज में उन्होंने फूड प्रोसेसिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की। बिहार कांग्रेस के प्रभारी जगदीश टाइटलर ने कहा कि दिल्ली के क्षेत्रों से कांग्रेस पार्टी के लोग जीतते हैं। उसका सारा श्रेय दिल्ली में रहने वाले 40 लाख बिहारी लोगों को जाता है। दिल्ली के विश्व विद्यालयों के लगभग 60 प्रतिशत बिहारी छात्रों ने हिन्दुस्तान को शिक्षा का रास्ता दिखाया है। उन्होंने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जात-पांत के नाम पर लोग सो गए है। राज्य के लगभग 25 हजार कारखाने बंद पड़े है। इसके कारण 4-5 लाख मजदूर बेकार पड़े है। उन्होंने स्वीकार किया कि हमारी गलतियों के कारण लालू सत्ता में आ गए। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कांग्रेस के साथ है तथा आगे आने वाले समय में दुनिया की कोई भी ताकत कांग्रेस को सत्ता में आने से नहीं रोक सकती। दोनों नेताओं ने जव्वार हुसैन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें