फोटो गैलरी

Hindi Newsनाला के लिए सीवान-बड़हरिया पथ जाम,यातायात बाधित

नाला के लिए सीवान-बड़हरिया पथ जाम,यातायात बाधित

सीवान (पटना), सीवान कार्यालयमहादेवा ओपी क्षेत्र के बिन्दुसार बुजूर्ग गांव में नाला निर्माण को लेकर ग्रामीण भड़क गए तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-बड़हरिया एनएच को जाम कर दिया। जाम में जीरादेई के...

नाला के लिए सीवान-बड़हरिया पथ जाम,यातायात बाधित
Mon, 12 Apr 2010 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सीवान (पटना), सीवान कार्यालयमहादेवा ओपी क्षेत्र के बिन्दुसार बुजूर्ग गांव में नाला निर्माण को लेकर ग्रामीण भड़क गए तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-बड़हरिया एनएच को जाम कर दिया। जाम में जीरादेई के विधायक श्याम बहादुर सिंह भी घिर गए। पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद जाम समाप्त हुआ। लगभग चार घंटे तक यातायात ठप रहा। सीवान-बड़हरिया मार्ग पर एनएच को नाला बनवाना था। लेकिन किसी कारण बस नाला नहीं बना तो ग्रामीण अचानक भड़क गए। ग्रामीणों ने एनएच को ही ठप कर दिया। अली इमाम समेत सैकड़ाें ग्रामीण सड़क पर उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही डीसीएलआर, मुफस्सिल प्रभारी अमरकांत झा, महादेवा ओपी प्रभारी आरएन यादव तथा पचरूखी के बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच विधायक भी वहां पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैं सत्ता पक्ष का विधायक हूं। इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन अंतरात्मा से मैं ग्रामीणों के साथ हूं। अफसरों के काफी मान मनव्वल के बाद जाम समाप्त हुआ। अफसरों ने नाला निर्माण का आश्वासन भी दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें