फोटो गैलरी

Hindi Newsिनगम व प्राइवेट बसें दौड़ेंगी एक साथ

िनगम व प्राइवेट बसें दौड़ेंगी एक साथ

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोबस एक महीना और इंतजार। जल्द ही परिवहन निगम लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निजी बस ऑपरेटरों के साथ मिलकर सभी रूटों पर अधिक से अधिक बसों को चलाने जा रही है। निगम के संचालक...

िनगम व प्राइवेट बसें दौड़ेंगी एक साथ
Mon, 12 Apr 2010 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोबस एक महीना और इंतजार। जल्द ही परिवहन निगम लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निजी बस ऑपरेटरों के साथ मिलकर सभी रूटों पर अधिक से अधिक बसों को चलाने जा रही है। निगम के संचालक प्रमुख अरुण ठाकुर ने बताया कि इस महीने के अंत तक तकरीबन 200 प्राइवेट बसों का निगम के साथ रोड पर चलना शुरू हो जाएगा। इस बारे में निगम राज्य परिवहन प्राधिकार को आवेदन दे चुका है। फिलहाल लगभग े35 परमिट आ चुके हैं जिसमें कुछ परमिट निर्गत भी कर दिये गये हैं। इनमें पटना-रांची, पटना-पुर्णियां, पटना-सासाराम, गया-नवादा, गया-बिहारशरीफ, पटना-चेनारी के लिए परमिट मिल चुका है। श्री ठाकुर ने बताया कि कुछ बड़े प्राइवेट बस ऑपरेटरों छोटे ऑपरेटरों को दुविधा में डाल रहे हैं कि निगम के जाल में नहीं फंसे। हालांकि इससे बस ऑपरेटरों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। जल्द ही निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निगम ने कुल 705 रूटों के लिए वेकेंसी निकाली है। इनमें केवल पटना से प्रतिदिन लगभग 300 गाडिम्यां विभिन्न शहरों के लिए खुलेंगी। माना जा रहा है कि एक-दो में परिचालन शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया है कि सूबे के राष्ट्रीयकृत मार्गो पर प्राइवेट बसें नहीं चलेंगी और चलेंगी भी तो 40 किलोमीटर के अंदर। अब अगर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीयकृत मार्गो पर बस चलानी है तो उन्हें परिवहन निगम के साथ मिलकर चलाना होगा। इसके लिए प्राइवेट बस मालिकों को सरकार के साथ एक समझौता करना होगा। यह एकरारनामा 10 साल के लिए होगा। उल्लेखनीय है कि निजी बस ऑपरेटरों ने विभिन्न रूटों के परमिट के लिए सरकार के पास जो आवेदन दिया था, उन सबों को सरकार ने रद्द कर दिया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें