फोटो गैलरी

Hindi News माओवादियों के बंद के मद्देनजर विशेष सर्तकता 22 और 23 मार्च

माओवादियों के बंद के मद्देनजर विशेष सर्तकता 22 और 23 मार्च

वरीय संवाददातापटना। प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के इस्टर्न रिजनल ब्यूरो द्वारा 22 और 23 मार्च को बिहार सहित चार राज्यों में बंद के ऐलान को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने विशेष सतर्कता बरतने के...


माओवादियों के बंद के मद्देनजर विशेष सर्तकता
22 और 23 मार्च
Mon, 12 Apr 2010 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

वरीय संवाददातापटना। प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के इस्टर्न रिजनल ब्यूरो द्वारा 22 और 23 मार्च को बिहार सहित चार राज्यों में बंद के ऐलान को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि राज्य के सभी संवेदनशील जिलों और रेल थानों को हिदायत देते हुए उन्हें एलर्ट रहने को कहा गया है। माओवादियों ने बिहार, झारखंड, उड़ीसा, व पश्चिम बंगाल में दो दिनों के बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान चूंकि रेल और सरकारी संपत्ति नक्सलियों के निशाने पर रहते हैं अत: इनकी सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। रेल आईजी एसके भारद्वाज ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहले लाइट इंजन से पेट्रोलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता और कारगर बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जा रही है। पटना जंक्शन सहित संवेदनशील स्टेशनों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से गुजरने वाली रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए गश्ती टीम बनायी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें