फोटो गैलरी

Hindi News राजद ने मोदी को दिखाया विकास का आईना सही रिपोर्टों को

राजद ने मोदी को दिखाया विकास का आईना सही रिपोर्टों को

पटना(हि. ब्यू.)। राजद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को विकास का आईना दिखाया है। उसने आरोप लगाया है कि सच छुपाकर जनता का दिल जीतने की कोशिश सफल नहीं होगी। बावजूद श्री मोदी अगर ऐसा कर रहे है तो...


राजद ने मोदी को दिखाया विकास का आईना
सही रिपोर्टों को
Mon, 12 Apr 2010 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना(हि. ब्यू.)। राजद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को विकास का आईना दिखाया है। उसने आरोप लगाया है कि सच छुपाकर जनता का दिल जीतने की कोशिश सफल नहीं होगी। बावजूद श्री मोदी अगर ऐसा कर रहे है तो उन्हें विकास के मूल सिद्धांत से अवगत होना चाहिए। प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया है कि श्री मोदी झूठे आंकड़ाें को सच साबित करने में जुटे हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के सचिव प्रणव सेन ने ही कहा है कि सीएसओ को राज्यों के जीडीपी के आंकड़े से कोई मतलब नहीं होता। वह उसकी प्रमणिकता की गारंटी नहीं देता। राज्य सरकारें जो आंकड़े देती है वह उसे जारी कर देता है। मुंबई के जिस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरस्कृत हुए उसी में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि समावेशी विकास के बिना सांख्यिकी आंकड़ाें में ग्रोथ का कोई मतलब नहीं। एजुकेशन डेवलपमेंट इंडेक्स में बिहार पांडिचेरी के बाद 35वें स्थान पर है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मानव विकास सूचकांक में राज्य अंतिम पायदान पर है। योजना आयोग की रिपोर्ट के अनुसार नरेगा में पांच प्रतिशत से भी कम काम हुआ है। तेन्दुलकर कमेटी के अनुसार राज्य की 55 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे है। खुद राज्य सरकार के इकनोमिक सर्वे के अनुसार पिछले चार साल में कृषि विकास ऋणात्मक (-0.64) है। सरकार ने बड़े उद्योगपतियों को बुलाकर निवेश की खूब चर्चा की। 2.56 लाख करोड़ के प्रस्ताव को निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने हरी झंडी दी लेकिन एक भी उद्योग यहां नहीं लगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें