फोटो गैलरी

Hindi News कॉलेजों में सेंटअप टेस्ट की तैयारी शुरू

कॉलेजों में सेंटअप टेस्ट की तैयारी शुरू

पटना। पटना विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की लगभग एक माह की हड़ताल की वजह से छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। इसे पूरा कराने में कॉलेज प्रशासन ने अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। जहां स्नातक...


कॉलेजों में सेंटअप टेस्ट की तैयारी शुरू
Mon, 12 Apr 2010 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना। पटना विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की लगभग एक माह की हड़ताल की वजह से छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। इसे पूरा कराने में कॉलेज प्रशासन ने अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। जहां स्नातक में कोर्स पूरा हो गया है वहां तो सेंटअप टेस्ट की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। छात्र-छात्राओं का कहना हैं अभी मात्र सत्तर से अस्सी फीसदी कोर्स पूरा किया गया है। अभी 20 फीसदी कोर्स और पूरा करना बाकी है। मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य डा. डॉली सिन्हा ने बताया कि यहां स्नातक के तीनों खण्ड में कोर्स पूरा हो चुका है। सेंटअप टेस्ट की परीक्षा की तिथि निर्धारित हो चुकी है। स्नातक तीसरे खंड की परीक्षा हो चुकी है। बीएन कॉलेज के प्राचार्य डा. राजकिशोर प्रसाद ने बताया स्नातक तीसरे खंड की परीक्षा की तिथि तय हो गयी है। प्रथम और द्वितीय खंड में कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि फरवरी के तीसरे सप्ताह मे स्नातक दूसरे और प्रथम खंड की परीक्षा होगी। पटना कॉलेज के प्राचार्य डा. लालकेश्वर प्रसाद ने तीनों खंडों की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। कॉलेज का नाम पार्ट वन पार्ट टू पार्ट थ्री पटना कॉलेज 16 फरवरी 15 फरवरी 11 व 13 फरवरीमगध महिला 8 व 9 फरवरी 8 व 9 फरवरी समाप्तबीएन कॉलेज अभी नहीं अभी नहीं 12 फरवरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें