फोटो गैलरी

Hindi Newsठकराहां में भीषण आग, 1000 घर जले

ठकराहां में भीषण आग, 1000 घर जले

ठकराहां (बगहा)(मुजफ्फरपुर), एक प्रतिनिधिअनुमंडल के धनहा प्रखंड के खलवापट्टी में आग से शनिवार को करीब एक हजार घर जलकर राख हो गये जबकि इस घटना में कई मवेशियों के जलने से मौत हो गयी। अगलगी में लाखों की...

ठकराहां में भीषण आग, 1000 घर जले
Sun, 11 Apr 2010 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

ठकराहां (बगहा)(मुजफ्फरपुर), एक प्रतिनिधिअनुमंडल के धनहा प्रखंड के खलवापट्टी में आग से शनिवार को करीब एक हजार घर जलकर राख हो गये जबकि इस घटना में कई मवेशियों के जलने से मौत हो गयी। अगलगी में लाखों की संपत्ति के जलने का अनुमान है। बगहा एसपी डॉ. सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश कुशीनगर के एसपी से संपर्क कर दमकल को घटनास्थल पर भेजा। इसके बाद अग्निशमन दल व ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग को बुझाने के लिए प्रयास अब तक जारी है। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है।शारदा उच्च विद्यालय के बगल की झोपड़ी से निकली आग की लपटों ने देखते ही देखते समूचे गांव को अपने आगोश में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए किसी का कोई सामान नहीं निकाला जा सका। जो जहां जिस हाल में था वैसे ही गांव से बाहर निकलने की जुगत में रहा। इस अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं हैं पर दर्जन भर मवेशियों के जलकर मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। स्थानीय कठार पंचायत के मुखिया बाढु चौहान ने कहा कि खाना बनाने के क्रम में आग लगने की आशंका है। अगलगी में जले घरों की संख्या एक हजार से ज्यादा भी हो सकती है। भीषण अगलगी पर संवाद प्रेषण तक काबू नहीं पाया जा सका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें