फोटो गैलरी

Hindi News चंडीगढ़ बस अड्डों पर रहा अफरा-तफरी का माहौल

चंडीगढ़ बस अड्डों पर रहा अफरा-तफरी का माहौल

-कई बस रूटों पर बस सेवाएं हुई ठपचंडीगढ़।पंजाब और हरियाणा में शनिवार को आगजनी की घटनाओं का असर चंडीगढ़ के बस अड्डों पर भी दिखाई दिया। सेक्टर-17 और सेक्टर-43 के बस अड्डे से देर शाम को इन दोनों राज्यों...


चंडीगढ़ बस अड्डों पर रहा अफरा-तफरी का माहौल
Sun, 11 Apr 2010 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

-कई बस रूटों पर बस सेवाएं हुई ठपचंडीगढ़।पंजाब और हरियाणा में शनिवार को आगजनी की घटनाओं का असर चंडीगढ़ के बस अड्डों पर भी दिखाई दिया। सेक्टर-17 और सेक्टर-43 के बस अड्डे से देर शाम को इन दोनों राज्यों में कई रूटों पर बस सर्विस को बंद कर दिया गया। ऐसे में, यात्रियों को खासी परेशानी ङोलनी पड़ी। परिवार के साथ चंडीगढ़ में घूमने-फिरने आए लोगों के चेहरे पर चिंता की झलक साफ दिखाई दी। लोग कभी अपने रिश्तेदारों को तो कभी अपने दोस्तों को फोन करके अपने इलाके के हालत की पूछ-पड़ताल करने में लगे रहे। चंडीगढ़ से बठिंडा जाने की तैयारी कर रहे सिमरनजीत सिंह ने तो बठिंडा जाने का इरादा की बदल दिया। कुछ ऐसी ही हालत सेक्टर-46 के मंजीत सिंह की भी रही। मंजीत सिंह अपने परिवार के साथ देर शाम मोगा जाने वाले के निकले थे लेकिन बस अड्डे पर पहुंचते ही उनके रिश्तेदारों का फोन आ गया। जब उन्हें तनावपूर्ण स्थिति का पता चला तो उन्होंने वापस लौटना ही उचित समझा।हरियाणा जाने वाले यात्रियों में भी घबराहट साफ दिखाई दी। आलम यह रहा कि हरियाणा रोडवेज इंक्वायरी के काउंटर पर पूछताछ करने वालों का तांता लगा रहा। हरियाणा रोडवेज इंक्वायरी के अधिकारियों ने साफ किया कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए फिलहाल हरियाणा रोडवेज ने हिसार रूट पर बसों की आवाजाही को ठप कर दिया है जबकि दिल्ली रवाना होने वाली बसों की संख्या भी कम कर दी गई है। कुछ ऐसी ही हालत पंजाब के रोडवेज इंक्वायरी काउंटर्स पर भी दिखाई दी। रोडवेज इंक्वायरीस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल उन्हें बसें बंद करने का कोई निर्देश तो नहीं आया है लेकिन ऐतिहात के तौर पर कुछ रूट्स पर बसों की आवाजाही को कम कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें