फोटो गैलरी

Hindi News जदयू

जदयू

महंगाई के खिलाफ 10 को जदयू का धरनापटना (हि.ब्यू.)। महंगाई के खिलाफ जदयू ने भी केन्द्र की यूपीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने महंगाई के लिए सीधे-सीधे केन्द्र को जिम्मेवार ठहराते हुए...


जदयू
Sun, 11 Apr 2010 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

महंगाई के खिलाफ 10 को जदयू का धरनापटना (हि.ब्यू.)। महंगाई के खिलाफ जदयू ने भी केन्द्र की यूपीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने महंगाई के लिए सीधे-सीधे केन्द्र को जिम्मेवार ठहराते हुए उसके खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देने की घोषणा की है। पार्टी कार्यकर्ता 10 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे। पार्टी के महासचिव रवीन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार को आम आदमी की कतई चिन्ता नहीं है। इसीलिए महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह चुप है। उन्होंने विपक्षी पार्टी राजद को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि महंगाई के खिलाफ उसका बिहार बंद महज नाटक है। एक ओर पार्टी ने केन्द्र की यूपीए सरकार को समर्थन दे रखा है और दूसरी ओर महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रही है। दोनों बातें एक साथ कैसे चल सकती है। महंगाई के लिए केन्द्र पूरी तरह जिम्मेवार है और राजद उसे ही समर्थन दे रहा है। बिहार की जनता राजद के खेल को बखूबी समझ चुकी है। बंद के दौरान जिस तरह से आम लोगों को परेशान किया गया उससे भी राजद का चरित्र उजागार हो गया है।2 को जगदेव जयंती, नीतीश करेंगे उद्घाटनपटना (हि.ब्यू.)। जदयू और महात्मा फूले समता परिषद के तत्वावधान में शहीद जगदेव की जयंती 2 फरवरी को मनाई जाएगी। जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे जबकि अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे। भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश में आयोजित इस समारोह में वरीय नेताओं के अलावा सांसद, मंत्री, विधायक व विधान पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। परिषद के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि समारोह की तैयारी के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें प्रत्येक पंचायत से लोग शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें