फोटो गैलरी

Hindi News टाईटलर व अनिल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए उपवास शुरू

टाईटलर व अनिल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए उपवास शुरू

पटना। बिहार दलित क्रांति मोर्चा ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी जगदीश टाइटलर व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मांग को लेकर मोर्चा के अध्यक्ष विधानचन्द्र राणा व सुरेश पासवान ने...


टाईटलर व अनिल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए उपवास शुरू
Sun, 11 Apr 2010 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना। बिहार दलित क्रांति मोर्चा ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी जगदीश टाइटलर व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मांग को लेकर मोर्चा के अध्यक्ष विधानचन्द्र राणा व सुरेश पासवान ने दो दिवसीय उपवास कारगिल चौक गांधी मैदान में शुरू किया है। उनका आरोप है कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित अन्य दलित नेताओं को अपमानित किया गया है और जान-बूझकर नीचा दिखाया गया है। विधानचन्द्र राणा ने कहा कि टाइटलर इस मुद्दे पर अपना बयान बार-बार बदल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अनिल शर्मा और टाइटलर को बचा रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को दर्जनों युवा आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि दलितों के अपमान की लड़ाई की शुरुआत हर जिले में की जाएगी। धरना में मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के बिहार आगमन का छलावा बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को नहीं हटाया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें