फोटो गैलरी

Hindi Newsछपरा में बिजली के लिए बवाल, एनएच जाम

छपरा में बिजली के लिए बवाल, एनएच जाम

छपरा (पटना), ब्यूरोछपरा शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाले एनएच-19 को भगवान बाजार के पास लोगों ने सुबह 10 बजे से ही जाम कर दिया। इस जाम से दोनों तरफ गाडिम्यों की लंबी लाइन लग गई। भगवान बाजार स्टेशन...

छपरा में बिजली के लिए बवाल, एनएच जाम
Sun, 11 Apr 2010 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

छपरा (पटना), ब्यूरोछपरा शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाले एनएच-19 को भगवान बाजार के पास लोगों ने सुबह 10 बजे से ही जाम कर दिया। इस जाम से दोनों तरफ गाडिम्यों की लंबी लाइन लग गई। भगवान बाजार स्टेशन मोड़ के पास ही लोगों ने बीच सड़क के बीच में एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को खड़ा कर पूरे रास्ते को ही जाम कर दिया। इसके अलावा आक्रोशित लोग सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे थे। लोग इतने आक्रोशित थे कि वे किसी सांत्वना और समझने के मूड में नहीं थे। उनकी बस एक ही मांग थी कि जिलाधिकारी एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आएं, तभी वे जाम हटाएंगे। लोग बिजली के लिए आमरण अनशन तक करने की बात कह रहे थे। इसके अलावा लोग इस मामले में किसी नेता को शामिल नहीं करने की बात कहते हुए इस मामले से नेताओं को पूरी तरह से अलग रखने के भी नारे लगा रहे थे। इस वजह से लोगों के इस हुजूम का नेतृत्व कोई खास शख्स नहीं करके सारे लोग ही मिलकर कर रहे थे।दोपहर के करीब लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि एक बड़ा जत्था बिजली विभाग की तरफ बढ़ा। इसकी जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी मिथिलेश कुमार नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी और भगवान बाजार थानाध्यक्ष के साथ बिजली विभाग पहुंच गए, ताकि लोगों की इस समस्या को विभाग के साथ शांतिपूर्ण बातचीत करवाकर इसका हल निकाल सके। परंतु लोग आधे रास्ते से ही लौट गए और जाम स्थल पर ही अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जाम समाप्त होने तक जाम स्थल पर बिजली विभाग का कोई अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचा था। जाम कर रहे लोगों के अनुसार, फिडर-2 से पश्चिमी छपरा का सप्लाई होता है, जिसमें कभी भी बिजली नहीं रहती। जबकि फिडर-1 में बिजली की सप्लाई ठीक होती है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के इस सौतेलेपन व्यवहार से आधा शहर बिजली की भारी किल्लत से जुझता है। कई बार कहने पर भी विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें