फोटो गैलरी

Hindi News पिलाई गई पोलियो की खुराक 25 मार्च तक चलेगा अभियान

पिलाई गई पोलियो की खुराक 25 मार्च तक चलेगा अभियान

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। बच्चों को पोिलयो की खुराक देने का िसलिसला रिववार से शुरु हुआ और यह 25 मार्च तक चलेगा। सब्जी बाग में यूिनसेफ की ओर से आयोिजत कार्यक्रम का उद्घाटन िसिवल सर्जन डॉ. चंद्रभूषण...


पिलाई गई पोलियो की खुराक
25 मार्च तक चलेगा अभियान
Sun, 11 Apr 2010 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। बच्चों को पोिलयो की खुराक देने का िसलिसला रिववार से शुरु हुआ और यह 25 मार्च तक चलेगा। सब्जी बाग में यूिनसेफ की ओर से आयोिजत कार्यक्रम का उद्घाटन िसिवल सर्जन डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद िसंह ने किया। यहां डॉ.नीरज और हुमा नसीम मौजूद थीं। डॉ. िसंह ने बताया कि इस बार 11 लाख 28 हजार 873 बच्चों को पोिलयो की खुराक िपलाने का लक्ष्य िनर्धािरत किया गया है। पटनाजिंला में 11 लाख 10 हजार 286 घर हैं। इन घरों में जाने के िलए 2730 टीम तैयार की गई है। टीम पर िनगरानी रखने के िलए 1198 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। रामनवमी के मौके पर लगने वाले मेला के िलए अितिरक्त 17 टीमों को तैनात किया गया है। मोबइल टीम की संख्या 197 और ट्रािंजट टीम की संख्या 955 है। कोिशश की जा रही है कि पांच साल तक के प्रत्येक बच्चों को पोिलयों की खुराक िपलाई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें