फोटो गैलरी

Hindi News मुसलमान सरकारी योजनाओं को लेकर रहें जागरुक

मुसलमान सरकारी योजनाओं को लेकर रहें जागरुक

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। माइनॉिरटीज वेल्फेयर फंट्र के अध्यक्ष अनवर अहमद ने कहा कि मुसलमान सरकारी योजनाओं के प्रित जागरुक हों वरना सरकार द्वारा उनके िलए आविंटत मोटी रािश वापस हो जाती है। भारत सरकार...


मुसलमान सरकारी योजनाओं को लेकर रहें जागरुक
Sun, 11 Apr 2010 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। माइनॉिरटीज वेल्फेयर फंट्र के अध्यक्ष अनवर अहमद ने कहा कि मुसलमान सरकारी योजनाओं के प्रित जागरुक हों वरना सरकार द्वारा उनके िलए आविंटत मोटी रािश वापस हो जाती है। भारत सरकार अल्पसंख्यक छात्रों से लेकर गरीब-गुरबा के िलए राज्य सरकारों को करोड़ाें रुपए सालाना भेजती है पर यह हर साल िबना उपयोग हुए ही चला जाता है। इसके िलए जहां मुिस्लम समाजजिंम्मेवार है वहीं सरकारी अफसर भी उन्हें जानकारी नहीं देते। रिववार को आयोिजत संवाददाता सम्मेलन में श्री अहमद ने कहा कि लाल फीताशाही की वजह से लोग योजना का लाभ उठाने से विंचत हैं। यही नहीं योजना की रािश ग्रांट करने वाले अिधकारी िबना िरश्वत के रकम नहीं देते। योजना के लाभ उठाने के िलए इतना पापड़ बेलना पड़ता है कि लोग थक-हारकार इसे छोड़ देते हैं। वहीं फंट्र के सिचव तनवीर अहमद ने कहा कि उनके संगठन ने पूरे िबहार में योजना का लाभ उठाने के िलए अल्पसंख्यकों को जागरुक करने का संकल्प िलया है। उन्होंने कहा कि जो लोग बुिद्धजीवी हैं उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में बताना चािहए। इस मौके पर डा. मो. कमरुल होदा, डा. प्रो.जिंयाउद्दीन, मुफ्ती आिसम, मुफ्ती शकील, जमील अहमद, अब्दुल गफ्फार आिद ने भी अपने िवचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें