फोटो गैलरी

Hindi News राज्यकर्मियों की बैठक 14 को

राज्यकर्मियों की बैठक 14 को

पटना (हि.ब्यू.)। राज्यकर्मियों ने अपने आंदोलन की रुपरेखा निर्धारित करने के लिए 14 फरवरी को विभिन्न संगठनों को आमंत्रित किया है। बिहार राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय...


राज्यकर्मियों की बैठक 14 को
Sun, 11 Apr 2010 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना (हि.ब्यू.)। राज्यकर्मियों ने अपने आंदोलन की रुपरेखा निर्धारित करने के लिए 14 फरवरी को विभिन्न संगठनों को आमंत्रित किया है। बिहार राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार ओझा ने की। बैठक के बाद महासंघ के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यकर्मियों की मांग को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं दिख रही। लिहाजा राज्यकर्मियों के समक्ष आंदोलन की एक मात्र रास्ता शेष रह जाता है। उन्होंने कारगर संघर्ष के लिए विभिन्न संगठनों के एक मंच पर आने की जरूरत बताई और कहा कि इससे आंदोलन को बड़ी ताकत मिलेगी। बैठक में पशुपति नाथ सिंह, कमलाकांत शर्मा, बैरिस्टर पांडेय, रामानंद मंडल, अवधेश कुमार यादव, मिथिलेश प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, बिटेश्वर नाथ पाठक, रणविजय कुमार, बलेश्वर प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें