फोटो गैलरी

Hindi News 244 सम्बद्ध डिग्री कालेजों की जांच पूरी होली के पहले अनुदान

244 सम्बद्ध डिग्री कालेजों की जांच पूरी होली के पहले अनुदान

पटना (हि.ब्यू.)। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा अनुदान के लिए आवेदन देने वाले 244 सम्बद्ध डिग्री कालेजों की जांच पूरी कर ली गई है। विभाग के सचिव के के पाठक ने माह के दूसरे ही सप्ताह में विभाग के...


244 सम्बद्ध डिग्री कालेजों की जांच पूरी
होली के पहले अनुदान
Sun, 11 Apr 2010 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना (हि.ब्यू.)। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा अनुदान के लिए आवेदन देने वाले 244 सम्बद्ध डिग्री कालेजों की जांच पूरी कर ली गई है। विभाग के सचिव के के पाठक ने माह के दूसरे ही सप्ताह में विभाग के 9 अधिकारियों को प्रमंडलवार सम्बद्ध डिग्री कालेजों की सूची सौंपी थी तथा उन्हें हर हाल में डिग्री कालेजों का भौतिक निरीक्षण करने का आदेश दिया था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी जांच अधिकारियों ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है और वे पहली फरवरी को सचिव को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देंगे। इसके आधार पर ही इन संस्थानों के अनुदान का फैसला लिया जाएगा। उधर एचआरडी ने राज्य सरकार को करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य के करीब 1300 वित्तरहित स्कूलों, इंटर कालेजों व सम्बद्ध डिग्री कालेजों के लिए दिया है। उम्मीद है कि अगले कैबिनेट में इस राशि पर सरकार की मुहर लग जाएगी। विभाग का दावा है कि होली के पहले वित्तरहित संस्थानों को अनुदान दे दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें