फोटो गैलरी

Hindi News सुधरेगी राजधानी की बिजली आपूर्ति: गाड़ीखाना सबस्टेशन की क्षमता आज

सुधरेगी राजधानी की बिजली आपूर्ति: गाड़ीखाना सबस्टेशन की क्षमता आज

कार्यालय संवाददातापटना।राजधानी में बिजली की आपूर्ति सुधारने की कवायद तेज है। विभिन्न पॉवर सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जा रही है। इसी कवायद के तहत सोमवार को गाड़ीखाना सबस्टेशन की क्षमता बढ़ा दी जाएगी।...


सुधरेगी राजधानी की बिजली आपूर्ति: गाड़ीखाना सबस्टेशन की क्षमता आज
Sun, 11 Apr 2010 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्यालय संवाददातापटना।राजधानी में बिजली की आपूर्ति सुधारने की कवायद तेज है। विभिन्न पॉवर सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जा रही है। इसी कवायद के तहत सोमवार को गाड़ीखाना सबस्टेशन की क्षमता बढ़ा दी जाएगी। सोमवार को गाड़ीखाना सबस्टेशन में दस एमवीए की क्षमता वाला पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज कर दिया जाएगा। मौजूदा पांच एमवीए की क्षमता वाले पॉवर ट्रांसफार्मर के बदले दस एमवीए वाला लगाया जाएगा। इससे पश्चिम पटना के विभिन्न मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति सुधरेगी। लोगों को पॉवर कट की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। इसके पहले पटना पश्चिमी इलाके में एक्साइज व एसके पुरी सबस्टेशनों में दस एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। वहीं पटना पूर्वी के गांधी मैदान व एनएमसीएच सबस्टेशनों की भी क्षमता बढ़ायी जा चुकी है। सोमवार को गाड़ीखाना में नए ट्रांसफार्मर के चार्ज होने के मौके पर बिजली बोर्ड के अध्यक्ष आरके शर्मा व तकनीकी सदस्य पीके राय भी मौजूद रहेंगे। साथ ही फुलवारीशरीफ सबस्टेशन में एनी टाइम मशीन(एटीपी) भी सोमवार से काम करने लगेगी। बोर्ड के प्रवक्ता हरेराम पांडेय के मुताबिक फुलवारीशरीफ में एटीपी मशीन लग जाने से 1.6 0 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। इसके साथ ही पश्चिमी पटना के सारे इलाके एटीपी मशीन से जुड़ गए हैं। इसके पहले पाटलिपुत्र, गर्दनीबाग, न्यू कैपिटल डिवीजन, डाकबंग़ला डिवीजन में भी एटीपी मशीन लग चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें