फोटो गैलरी

Hindi Newsऔरंगाबाद में दिनदहाड़े फूंकी जेसीबी मशीन

औरंगाबाद में दिनदहाड़े फूंकी जेसीबी मशीन

गोह (औरंगाबाद)(पटना), संवाद सूत्रनक्सलियों ने रविवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के मुंजहड़ा और पहाड़ीपुर गांवों के बीच सड़क निर्माण मे लगी जेसीबी मशीन फूंक दी। इस दौरान नक्सलियों ने मशीन चालक की पिटाई...

औरंगाबाद में दिनदहाड़े फूंकी जेसीबी मशीन
Sun, 11 Apr 2010 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गोह (औरंगाबाद)(पटना), संवाद सूत्रनक्सलियों ने रविवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के मुंजहड़ा और पहाड़ीपुर गांवों के बीच सड़क निर्माण मे लगी जेसीबी मशीन फूंक दी। इस दौरान नक्सलियों ने मशीन चालक की पिटाई भी की और उससे मोबाइल व पैसे लूट लिए। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे हथियारों से लैस तीन नक्सली वहां पहुंचे और मशीन चालक की पिटाई शुरू कर दी। साथ ही मशीन में आग लगा दी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चमनपुरा सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी नक्सलियों ने वहां हमला किया। ठेकेदार भोला सिंह से भी पुलिस ने लेवी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनसे लेवी नहीं मांगी है। रविवार को हुई इस घटना के बाद वहां न तो नक्सली नारे लगाए जाने की पुष्टि हुई है और न ही वहां कोई नक्सली पर्चा ही छोड़ा गया है। इधर डीएसपी सुबोध कुमार विश्वास ने इस घटना को आपराधिक मामला बताया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह वहां जेसीबी मशीन फूंकी गई है, उससे ऐसा लगता है कि इस घटना में नक्सली नहीं स्थानीय उपद्रवी शामिल हैं। उन्होंने आशंका जतायी है कि रंगदारी के मामले में यह घटना हुई है। फिलहाल इस मामले में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले का उद्भेदन शीघ्र करने की बात कही है। इस घटना के बाद से इस पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने इस प्रकरण में विनोद नामक युवक को हिरासत में लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें