फोटो गैलरी

Hindi News होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार

होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना नगर िनगम के नूतन राजधानी अंचल ने होिल्डंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। प्रथम सूची में दस बकायेदारों को शािमल किया गया है। इनके पास होिल्डंग टैक्स का 25...


होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार
Sun, 11 Apr 2010 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना नगर िनगम के नूतन राजधानी अंचल ने होिल्डंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। प्रथम सूची में दस बकायेदारों को शािमल किया गया है। इनके पास होिल्डंग टैक्स का 25 लाख रुपए िनगम का बकाया है। नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदािधकारी िवनय शरण वर्मा ने बताया कि बारी-बारी से दस-दस बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनसे वसूली की जाएगी। प्रथम चरण मेंजिंन बड़े बकायेदारों को शािमल किया गया है उनमें ज्यादातर व्यावसाियक होिल्डंग के मािलक हैं। बकायेदारों को पहले िड़ाांड नोिटस जारी की जाएगी। नोिटस जारी होने के 15 िदनों के अंदर बकाया जमा नहीं करने पर िनगम एक्ट के तहत उनके िखलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमे कुर्की जब्ती तक की कार्रवाई शािमल है। उन्होंने बताया कि पुराने होिल्डंग मािलकों के िलए एकमुश्त जमा योजना लागू की गई थी। इसमें 15 फीसदी छूट भी दी गयी थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पुराने होिल्डंग मािलकों ने टैक्स जमा नहीं किया है। दूसरी ओर बांकीपुर, कंकड़बाग व पटना िसटी अंचल में भी बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है। इन अंचलों में भी दस-दस की सूची बनेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें