फोटो गैलरी

Hindi News परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी गाज मैट्रिक परीक्षा के दूसरे

परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी गाज मैट्रिक परीक्षा के दूसरे

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। सूबे में मैिट्रक परीक्षा के दूसरे िदन अिधकांश केंद्रों पर शािंत रही। किसी अिप्रय घटना का समाचार नहीं िमला। हालांकि परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर कड़ाई जरूर देखी गयी।...


परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी गाज
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 11 Apr 2010 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। सूबे में मैिट्रक परीक्षा के दूसरे िदन अिधकांश केंद्रों पर शािंत रही। किसी अिप्रय घटना का समाचार नहीं िमला। हालांकि परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर कड़ाई जरूर देखी गयी। कड़ाई के कारण नकल करने व कराने का प्रयास करते परीक्षार्थी व अिभभावकों की एक न चली। सूबे में परीक्षा के दौरान 329 नकलिचयों को पकड़ा गया। इसे अलावा 60 से अिधक अिभभावकों की भी िगरफ्तारी हुई है। वहीं आरा में फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे दो छात्रों को िगरफ्तार कर िलया गया है। सिमित ने कदाचारमुक्त व शािंतपूर्ण परीक्षा के दावे किए हैं।शिनवार को परीक्षा के दौरान अिधकांश केंद्रों पर शािंत रही। सुबह 8.45 बजे से परीक्षा शुरू हुई और राजधानी समेत सूबे के अन्य इलाकों में परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं िमली। हालांकि नकल कराने का प्रयास कर रहे अिभभावकों पर सिमित की दिबश व प्रशासन का कहर जारी रहा। छपरा से सबसे अिधक 44 अिभभावकों को नकल कराने का प्रयास करते िगरफ्तार किया गया। वहीं सीवान से 7 व मुजफ्फरपुर से दो अिभभावकों की िगरफ्तारी की सूचना है। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी अिभभावकों को पकड़ा गया है। वहीं आरा के जूिनयर डीएवी स्कूल केंद्र से दो छात्रों को फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में छात्र ने अपनी गलती स्वीकार की। उनको परीक्षा से िनष्कािसत करते हुए िगरफ्तार कर िलया गया। िबहार िवद्यालय परीक्षा सिमित के सिचव अनूप कुमार िसन्हा ने बताया कि सूबे में परीक्षा शािंतपूर्ण व कदाचारमुक्त रही। परीक्षा के दौरान 300 से अिधक छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है। गया में सबसे अिधक 69 छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। वहीं मधेपुरा में 59, मोितहारी में 37, सहरसा में 22, नवादा में 21, रोहतास में 19, बांका में 16, गोपालगंज में 14, जमूई में 12, सुपौल में 12, वैशाली में 10, पटना में 8, पूिर्णया में 5, किटहार में 1, भागलपुर में 8, मुजफ्फरपुर में 9, सीतामढ़ी में 7, दरभंगा में 6, समस्तीपुर में 6, नालंदा में 6, भोजपुर में 5, छपरा में 8, अरवल में 3 व सीवान में 1 नकलची को पकड़ा गया।अध्यक्ष ने िलया राजधानी के परीक्षा केंद्रों का जायजाहजारों छात्रों के एडिमट कार्ड की हुई जांच, दो में िमली गड़बड़ीिहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। मैिट्रक परीक्षा के दूसरे िदन व्यवस्थाओं का जायजा लेने अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव िविभन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। औचक िनरीक्षण के दौरान अध्यक्ष हजारों छात्रों के एडिमट कार्ड की जांच की। अध्यक्ष ने जांच के क्रम में दो छात्रों के एडिमट कार्ड में मामूली त्रुिट पायी और उसको शीघ्र ठीक करने का भी भरोसा छात्रों को िदलाया गया।अध्यक्ष प्रो. यादव ने िमलर स्कूल में सबसे पहले धावा बोला। वहां पर सभी छात्रों को शािंतपूर्ण माहौल में परीक्षा देते पाया गया। वीक्षकों को भी मुस्तैदी से काम करते देखा गया। वहां पर छात्रों के एडिमट कार्ड की जांच की गयी। उसमें कोई गड़बड़ी नहीं देखी गयी। इसके बाद अध्यक्ष गर्दनीबाग ब्वायज हाईस्कूल पहुंचे। वहां पर एडिमट कार्ड की जांच के क्रम में एक छात्र के एडिमट कार्ड में नाम में स्पेिलंग की गड़बड़ी थी। फुलवारीशरीफ हाईस्कूल केंद्र पर भी एक छात्र के एडिमट कार्ड में गड़बड़ी पायी गयी। अध्यक्ष ने गर्दनीबाग गर्ल्स हाईस्कूल व माउंट कार्मेल स्कूल केंद्र का भी िनरीक्षण किया। िनरीक्षण के बाद अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शािंतपूर्ण माहौल में हो रही है। छात्रों से पूछताछ के दौरान अध्यक्ष को बताया कि एडिमट कार्ड में गलती काफी कम है। साथ ही उन्होंने प्रश्नपत्र को भी काफी आसान बताया। अध्यक्ष ने कहा कि एडिमट कार्ड में गड़बड़ी को लेकर छात्र परेशान न हों। उनकी समस्याओं के समाधान के िलए सिमित िवशेष अिभयान चलाएगा। अिभयान मेंजिंलावार एडिमट कार्ड की त्रुिटयों को दूर करने के िलए छात्रों से परीक्षा समािप्त के बाद आवेदन मांगे जाएंगे और उनका त्विरत िनष्पादन किया जाएगा ताकि आम छात्रों को सिमित का चक्कर न लगाना पड़े। वहीं दूसरी तरफ पटना में शिनवार को परीक्षा शािंतपूर्ण रही। चार नकलिचयों को राजधानी से पकड़ा गया। इसमें बीडी कॉलेज से दो, बीएमपी-पांच में एक और एएन कॉलेज केंद्र से एक नकलची को पकड़ा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें