फोटो गैलरी

Hindi News ब्रिटेन के शुरुआती प्रसूति विशेषज्ञ थे सीरियल किलर

ब्रिटेन के शुरुआती प्रसूति विशेषज्ञ थे सीरियल किलर

भाषालंदनएक नये अध्ययन में कहा गया है कि ब्रिटेन के शुरुआती प्रसूति विशेषज्ञ असल में सीरियल किलर थे।अध्ययन के मुताबिक, विलियम हंटर और विलियम स्मेली के ग्राहकों में 18वीं शताब्दी के अमीर और...


ब्रिटेन के  शुरुआती प्रसूति विशेषज्ञ थे सीरियल किलर
Sun, 11 Apr 2010 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भाषालंदनएक नये अध्ययन में कहा गया है कि ब्रिटेन के शुरुआती प्रसूति विशेषज्ञ असल में सीरियल किलर थे।अध्ययन के मुताबिक, विलियम हंटर और विलियम स्मेली के ग्राहकों में 18वीं शताब्दी के अमीर और प्रसिद्ध लोग हुआ करते थे। इन्हें नियमित तौर पर शवों की आपूर्ति की जाती थी, ताकि वे गर्भावस्था के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन कर सकें ।‘द ऑब्जर्वर’ ने खबर दी कि इस इतिहास विषयक अध्ययन का नेतत्व करने वाले इतिहासकार डॉन शेल्टन ने चिकित्सकों पर दर्जनों महिलाओं की उनकी गर्भावस्था के आखिरी चरणों में हत्या करने का आरोप लगाया है ताकि वे महिलाओं के शवों के साथ चीरफाड़ कर सकें।शेल्टन ने कहा कि स्मेली और हंटर 18वीं शताब्दी में गर्भवती महिलाओं की हत्याओं के सिलसिले के लिए जिम्मेदार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें