फोटो गैलरी

Hindi News बिजली ओटीएस योजना 15 अप्रैल तक बढ़ी

बिजली ओटीएस योजना 15 अप्रैल तक बढ़ी

िवशेष संवाददाता लखनऊयूपी पावर कारपोरेशन ने िबजली के बकायेदार उपभोक्ताओं के िलए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की अविध 15 िदन और बढ़ाने का िनर्णय िलया है। यह अविध गत 31 मार्च को समाप्त हो गई थी।...


बिजली ओटीएस योजना 15 अप्रैल तक बढ़ी
Fri, 02 Apr 2010 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

िवशेष संवाददाता लखनऊयूपी पावर कारपोरेशन ने िबजली के बकायेदार उपभोक्ताओं के िलए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की अविध 15 िदन और बढ़ाने का िनर्णय िलया है। यह अविध गत 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। कारपोरेशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि गत 31 मार्च तक इस योजना के तहत करीब 14.50 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। करीब 1700 करोड़ रुपए के िबल इस योजना के तहत प्राप्त हुए हैं। इनमें से करीब 850 करोड़ रुपया जमा हो चुका है। इस बीच तीन िदन बैंक बंद होने के कारण सेटलमेंट की धनरािश जमा नहीं हो पा रही है। इसिलए समाधान योजना की अविध बढ़ाई जा रही है ताकि सभी बकाएदारों का समाधान हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें