फोटो गैलरी

Hindi News नियोजन मेला फिर होगा शुरू

नियोजन मेला फिर होगा शुरू

25-26 को कैमूर व 28-29 को सासाराम में होगास्थानीय लोगों को मिलेगी प्राथमिकताहिन्दुस्तान प्रतिनिधिपटना। क्या आप बेरोजगार हैं और आईटी सेक्टर, प्रबंधक, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इंजीनियरिंग, स्पीनिंग मिल्स,...


नियोजन मेला फिर होगा शुरू
Fri, 02 Apr 2010 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

25-26 को कैमूर व 28-29 को सासाराम में होगास्थानीय लोगों को मिलेगी प्राथमिकताहिन्दुस्तान प्रतिनिधिपटना। क्या आप बेरोजगार हैं और आईटी सेक्टर, प्रबंधक, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इंजीनियरिंग, स्पीनिंग मिल्स, इंश्योरेंस एवं सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, तो देर न करें और इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें। श्रम संसाधन विभाग 25 एवं 26 अप्रैल को कैमूर में एवं 28 एवं 29 अप्रैल को सासाराम में नियोजन मेला लगाने जा रहा है। लगभग 30 से 35 नेशनल एवं इंटरनेशनल कंपनियों के साथ दोनों स्थानों में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाने जा रही है जिसमें कुल वेकेंसी 600 से अधिक होगी। इस मेले में न सिर्फ बेरोजगार लड़कों का इंटरव्यू होगा बल्कि छात्रों का मार्गदर्शन के साथ-साथ एवं नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन की भी व्यवस्था रहेगी। मेला दो दिनों तक रहेगा।श्रम संसाधन विभाग इस वर्ष फिर बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक बार फिर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाने जा रही है। इस बार यह मेला प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत कैमूर से होने जा रही है। जहां तक वेकेंसी की बात है सरकार प्रत्येक जिले में कम से कम 300 वेकेंसी की व्यवस्था करने जा रही है। इस मेले में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जिस जिले में मेले का आयोजन किया जाएगा उस जिले के बेरोजगार छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।राज्य सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि बिहार का कोई युवक रोजगार ढ़ाूंढऩे के लिए बिहार के बाहर नहीं जाए। योग्यता के अनुसार सभी क्षेत्रों में छात्रों की बहाली होगी। चाहे वह मैट्रिक पास ही क्यों न हो। इतना ही नहीं, जिन छात्रों को यह नहीं पता कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना उचित होगा, इसके लिए सरकार की ओर से मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की जा रही है। अवधेश नारायण सिंह, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें