फोटो गैलरी

Hindi News बैंक ऑडिट पर सेमिनार आयोजित

बैंक ऑडिट पर सेमिनार आयोजित

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। िद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इिंडया की ओर से गुरुवार को बैंक ऑिडट पर एक सेिमनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में िबहार के अलावा अन्य राज्यों से लगभग 150...


बैंक ऑडिट पर सेमिनार आयोजित
Thu, 01 Apr 2010 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। िद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इिंडया की ओर से गुरुवार को बैंक ऑिडट पर एक सेिमनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में िबहार के अलावा अन्य राज्यों से लगभग 150 सेिमनार से अिधक चार्टर्ड एकाउंटेंट उपिस्थत थे। सेिमनार के प्रथम तकनीकी सत्र में सुधीर कुमार शाही ने ऑिडट प्रोग्राम एवं टैक्स ऑिडट पर िवस्तृत रूप से जानकारी दी। दूसरे तकनीकी सत्र में एफसीए लिलत कुमार केजरीवाल ने आईआरएसी एवं बैंक ऑिडट के िवषय पर िवस्तार से प्रकाश डाला। सेिमनार का उद्घाटन इलाहाबाद बैंक के डीजीएम यू.एस. िद्ववेदी ने किया जबकि अितिथयों का स्वागत अंजू शर्मा ने किया। इस मौके पर कुमार हिर, िवश्वेश्वर लाल राजू, पी.के. िसंह, प्रीित तुलिसयान एवं अशोक कुमार सांडे सिहत कई चार्टर्ड एकाउंटेंट उपिस्थत थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें