फोटो गैलरी

Hindi News हाईटेक होगी पटना समेत 71 शहरों की बिजली व्यवस्था पटना व

हाईटेक होगी पटना समेत 71 शहरों की बिजली व्यवस्था पटना व

िवनय कुमार झापटना।सूबे की िबजली व्यवस्था अब हाईटेक होगी। वर्षो पुरानी जर्जर िबजली आपूिर्त, संचरण व उत्पादन व्यवस्था का कायापलट किया जाएगा ताकि बढ़ता िबहार िबजली के मामले में भी दूसरे राज्यों को टक्कर...


हाईटेक होगी पटना समेत 71 शहरों की बिजली व्यवस्था
पटना व
Thu, 01 Apr 2010 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

िवनय कुमार झापटना।सूबे की िबजली व्यवस्था अब हाईटेक होगी। वर्षो पुरानी जर्जर िबजली आपूिर्त, संचरण व उत्पादन व्यवस्था का कायापलट किया जाएगा ताकि बढ़ता िबहार िबजली के मामले में भी दूसरे राज्यों को टक्कर देने की िस्थित में आ सके। पटना, गया समेत राज्य के 71 शहरों में आईटी आधािरत आधारभूत संरचना िवकिसत होगी। पटना व गया में डाटा सेंटर बनाया जाएगा। इन दोनों शहरों से ही राज्य के तमाम शहरों की िबजली व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। कंज्यूमर इंडेक्स का िडिजिटलीकरण होगा। कॉलसेन्टर बनेगा। मीटर व िसस्टम ऑनलाइन हो जाएंगे। इसके िलए िबजली बोर्ड ने टीसीपीएल से डीपीआर तैयार करवा िलया है। आईटी आधािरत आधारभूत संरचना िवकास का काम दो चरणों में होगा। पहले चरण में आईटी आधािरत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होंगे जबकि दूसरे चरण में िबजली िवतरण कार्य हाईटेक होगा। पहले चरण में 253 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पॉवर िफनांस कारपोरेशन से 194 करोड़ रुपए का लोन िलया जाएगा। हाल ही में इस बाबत पीएफसी के साथ िबजली बोर्ड ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। बोर्ड के मुतािबक मीटिरंग व्यवस्था ऑनलाइन हो जाने से पटना में ही बैठे-बैठे पूरे सूबे में िबजली की चोरी रोकी जा सकेगी। यहीं से पता चल जाएगा कि कहां किस मीटर के साथ छेड़छाड़ कर िबजली की चोरी हो रही है। कंज्यूमर इंडेक्स का िडिजिटलाइजेशन हो जाने से कंज्यूमरों को बहुत सारी सहूिलयतें िमलने लगेंगी। ऑनलाइन िबजली भुगतान भी कर सकेंगे। घर बैठे वे जान सकेंगे कि उनका िबजली िबल कितने का है। वहीं डाटा सेंटर में सभी 71 शहरों के लोग टेलीफोन कर िबजली व्यवस्था को लेकर लेटेस्ट जानकारी ले सकेंगे। दूसरे चरण में िडस्ट्रीब्यूशन िसस्टम के भी आईटी आधािरत हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी सहूिलयत हो जाएगी। -------------------------------------------------------------आईआरडीआरपी योजना के तहत इस कार्य के िलए राज्य के 71 शहरों का चयन किया गया है। वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर तीस हजार से अिधक आबादी वाले शहरों की िबजली व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ हाईटेक करने का फैसला िलया गया है। पहले चरण में िसस्टम को आईटी आधािरत बनाया जाएगा जबकि दूसरे चरण में िडस्ट्रीब्यूशन िसस्टम को आईटी आधािरत कर िदया जाएगा। तीन साल में पहले चरण का काम पूरा होने के आसार हैं। -हरेराम पांडेय , िबजली बोर्ड के प्रवक्ता -------------------------------------------------------------पहले चरण में क्या होगा;-पटना व गया में डाटा सेंटर-कंज्यूमर इंडेक्स का िडिजिटलीकरण- कॉलसेंटर की स्थापना-िसस्टम होगा ऑनलाइन-मीटिरंग व्यवस्था भी होगी ऑनलाइन-ऑनलाइन िबजली िबल का भुगतान भी संभवं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें