फोटो गैलरी

Hindi News बुद्ध मार्ग की पहचान : धूल, धुआं और जाम आंदोलन जारी,

बुद्ध मार्ग की पहचान : धूल, धुआं और जाम आंदोलन जारी,

वरीय संवाददातापटना। सरकार के खिलााफ राजधानी में आंदोलन जारी है और खामियाजा भुगत रही है पब्लिक। गुरुवार को भी दिन चढ़म्ने के साथ जुलूस-प्रदर्शन शुरू हो गए और इसके साथ ही शहर की कई प्रमुख सड़कों पर एक...


बुद्ध मार्ग की पहचान : धूल, धुआं और जाम
आंदोलन जारी,
Fri, 19 Mar 2010 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

वरीय संवाददातापटना। सरकार के खिलााफ राजधानी में आंदोलन जारी है और खामियाजा भुगत रही है पब्लिक। गुरुवार को भी दिन चढ़म्ने के साथ जुलूस-प्रदर्शन शुरू हो गए और इसके साथ ही शहर की कई प्रमुख सड़कों पर एक साथ हजारों जिंदगियां ठहर गई। आयकर गोलंबर, कोतवाली टी, डाकबंगला चौराहा, एक्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग समेत कई सडकों पर जाम की समस्या गंभीर हो गई और ट्रैफिक पुलिस तमाशबीन बनी रही। आंदोलनकारियों को आगे बढने से रोकने के लिए आर. ब्लॉक फाटक पुलिस द्वारा बंद किये जाने के बाद कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जीपीओ गोलंबर, बुद्ध मार्ग, अमरनाथ रोड, वीरचंद पटेल पथ व आसपास की सडकों पर ट्रैफिक का दबाव बढ गया। तीखी धूप में जाम में फंसे लोगों के हलक सूख गये। शहर की ह्रदयस्थली की प्रमुख सड़क यानी बुद्ध मार्ग की पहचान ‘धूल, धुआं और जाम’ बन गई है। वाहनों की चिल्ल-पों के बीच निकलते धुएं और ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण उड़ते धूल के गुबार के बीच जाम में फंसे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल होता है। आलम यह है कि सडक पर ही बालू-मिट्टी की मोटी परत जम गई है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही है। रही-सही कसर टेम्पो और नगर बस सेवा के चालकों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग ने पूरी कर दी है। ओवरब्रिज निर्माण के कारण जीपीओ गोलंबर के समीप सड़क पर एक ही फ्लैंक में आवागमन होता है। कई जगहों पर आलम यह है कि ‘गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढ़ा’, इसका फर्क करना मुश्किल हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें