फोटो गैलरी

Hindi News एक्यूप्रेशर प्रभावशाली चिकित्सा प्रणाली

एक्यूप्रेशर प्रभावशाली चिकित्सा प्रणाली

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। तनाव और दर्द से िनवारण के िलए एक्यूप्रेसर एक बेहतर और प्रभावशाली िचकित्सा प्रणाली है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। चीन मेंबहुत पहले से इसका उपयोग होते आया है। शरीर के...


एक्यूप्रेशर प्रभावशाली चिकित्सा प्रणाली
Thu, 18 Mar 2010 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

िहन्दुस्तान प्रितिनिधपटना। तनाव और दर्द से िनवारण के िलए एक्यूप्रेसर एक बेहतर और प्रभावशाली िचकित्सा प्रणाली है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। चीन मेंबहुत पहले से इसका उपयोग होते आया है। शरीर के िविभन्न अंगो पर अलग-अलग प्रेशर के िबंदु हैं। इनको दबाने से बीमारी में राहत िमलती है। इस प्रणाली से इलाज कराने पर दर्द, खांसी, सर्दी, दमा, िनमोिनया और ब्रोंकाइिटस मे लाभ िमलता है। यह कहना है वैकिल्पक िचकित्सा िवशेषज्ञ डा. एचएल राजपूत का। वे बुधवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय सभागार में एक्यूप्रेसर और एक्यूपंक्चर की जीवन में प्रासिंगकता िवषय पर आयोिजत संगोष्ठी को संबोिधत कर रहे थे। डॉ. राजपूत ने रेलकिर्मयों के इसके गुर भी सीखाए और इसे जीवन में अपनाने की सलाह दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें