फोटो गैलरी

Hindi News जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगी राबड़ी

जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगी राबड़ी

पटना(हि.ब्यू.)। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की जेड प्लस सुरक्षा बरकरार रहेगी। उन्हें इस श्रेणी के तहत दी जाने वाली हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। जहां तक एसएसजी की बात है तो स्पेशल सिक्यूरिटी...


जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगी राबड़ी
Thu, 18 Mar 2010 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना(हि.ब्यू.)। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की जेड प्लस सुरक्षा बरकरार रहेगी। उन्हें इस श्रेणी के तहत दी जाने वाली हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। जहां तक एसएसजी की बात है तो स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप(एसएसजी)एक्ट के तहत मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को इसकी सुरक्षा दी जाती है। मुख्यमंत्री पद का त्याग करने से 5 साल की अवधि तक यह सुरक्षा बरकरार रहती है। लिहाजा पुलिस मुख्यालय ने यह स्पष्ट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा हटायी नहीं गयी है बल्कि एसएसजी एक्ट के तहत दी जाने वाली सुरक्षा की समयावधि समाप्त होने पर वह स्वत: वापस हो जाती है। एडीजी(मुख्यालय)पी.के.ठाकुर के अनुसार राबड़ी देवी जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी में आती हैं लिहाजा उन्हें इस श्रेणी के तहत दी जाने वाली पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके तहत कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं मसलन 24 घंटे दो आर्म्ड पीएसओ, आर्म गार्ड, बुलेट प्रूफ कार, पायलट कार आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें