मस्टपटना। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और बिहार राज्य वित्तीय निगम के संयुक्त प्रयास से वित्तीय निगम के पदाधिकारियों के लिए क्रेडिट ऑपरेशन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फ्रेजर रोड स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सिडबी के पटना, कोलकाता और मुंबई कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने क्रेडिट एप्रेजल एवं रेटिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस, फॉलोअप एवं मॉनिटरिंग, क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट सहित अन्य विषयों पर अपने विचार और अनुभव बांटे। पीएनबी के वरीय प्रबंधक ने कार्यशील पूंजी पर चर्चा की। प्रशिक्षण की समाप्ति के मौके पर वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक शिशिर सिन्हा और सिडबी पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता के मुख्य महाप्रबंधक केएस सिंघवान ने एमएसएमई सेक्टर के उद्योगों को संयुक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय निगम के प्रबंधकों के प्रयासों की प्रशंसा की
अगली स्टोरी