फोटो गैलरी

Hindi News पटना हाईकोर्ट

पटना हाईकोर्ट

हाईकोर्ट के तीन जजों ने ली शपथ विधि संवाददाता पटना। हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त न्यायाधीशों ने सोमवार को पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने न्यायमूर्ति गोपाल जी, न्यायमूर्ति...


पटना हाईकोर्ट
Tue, 16 Mar 2010 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के तीन जजों ने ली शपथ विधि संवाददाता पटना। हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त न्यायाधीशों ने सोमवार को पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने न्यायमूर्ति गोपाल जी, न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्रा तथा न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहू को शपथ दिलाई। इन सभी की नियुक्ति न्यायिक सेवा कोटे से की गई है। इसके साथ ही हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। लेकिन बावजूद इसके 14 पद अब भी रिक्त हैँ। सोमवार को सुबह करीब दस बजे मार्बुल हॉल में आयोजित एक समारोह में तीनों न्यायाधीशों ने शपथ ली। प्रारंभ में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बीबी पाठक ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़कर सुनाया। समारोह में तीनों न्यायाधीशों के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य न्यायाधीश गण, वरीय अधिवक्ता तथा बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें