पटना। राज्य पुलिस मुख्यालय ने 44वीं बैच के डीएसपी ललित मोहन शर्मा कोतवाली के नए डीएसपी होंगे। डीएसपी, विधि-व्यवस्था के पद के रूप पहचाने जाने वाले इस पद पर वर्तमान में शैलेश कुमार सिन्हा पदस्थापित हैं। शैलेश कुमार को एल एम शर्मा की जगह एसटीएफ में योगदान देने को कहा गया है। डीजीपी नीलमणि ने बताया दोनों पदाधिकारियों को एक्सजेंज किया गया है। बताया जाता है कि तीन वर्षो से एसटीएफ में डीएसपी के रूप में पदस्थापित एलएम शर्मा को डीएसपी, विधि-व्यवस्था के रूप में कोतवाली भेजने का प्रस्ताव पूर्व डीजीपी आनंद शंकर के कार्यकाल में ही भेजा गया था। इस प्रस्ताव को गृह आरक्षी विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को देर शाम इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई
अगली स्टोरी