फोटो गैलरी

Hindi News छात्र संघ चुनाव के लिए कुलाधिपति कर रहे परिनियम गठित प्रदर्शन

छात्र संघ चुनाव के लिए कुलाधिपति कर रहे परिनियम गठित प्रदर्शन

पटना(हि.ब्यू.)। राज्य सरकार ने कहा है कि विश्वविद्यालयों मे छात्र संघ के चुनाव के लिए कुलाधिपति द्वारा परिनियम का गठन किया जाना है। इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। शुक्रवार को विधान परिषद में डॉ.भीम...


छात्र संघ चुनाव के लिए कुलाधिपति कर रहे परिनियम गठित
प्रदर्शन
Fri, 12 Mar 2010 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना(हि.ब्यू.)। राज्य सरकार ने कहा है कि विश्वविद्यालयों मे छात्र संघ के चुनाव के लिए कुलाधिपति द्वारा परिनियम का गठन किया जाना है। इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। शुक्रवार को विधान परिषद में डॉ.भीम सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मानव संसाधन मंत्री हरिनारायण सिंह ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव के लिए कुलाधिपति द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट कुलाधिपति को सौंप दी है। कुलाधिपति द्वारा परिनियम गठित किए जाने के बाद विश्वविद्यालयों को सूचना दी जाएगी। इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। भीम सिंह और नवल किशोर यादव द्वारा यह कहे जाने पर कि पटना विश्वविद्यालय के परिनियम का गठन हो चुका है, मंत्री ने कहा कि वह इसकी जांच करा लेंगे। ऐसा है तो पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव कराए जाएंगे। दूसरी ओर पटना विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर 16 अप्रैल 2008 को प्रदर्शन और जुलूस में सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने का भी मामला भी सदन में उठा। राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से पूछा कि क्या यह सही है कि तत्कालीन कुलपति उस जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। मंत्री ने इसे अस्वीकार किया। श्री गुप्ता ने अखबार में छपी तत्कालीन कुलपति की तस्वीर पेश की। इसे देखकर सत्ता और विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर खड़े हो गए और मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच सदन की सर्वदलीय समिति से कराने की मांग की। मंत्री ने भी मामले को गंभीर मानते हुए सभापति ताराकांत झा से आग्रह किया कि वे स्वयं पूरे मामले को देख लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें