फोटो गैलरी

Hindi News गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आकार लेने लगीं झांकियां

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आकार लेने लगीं झांकियां

11 विभागों की निकलेगी झांकियांवरीय संवाददातापटना। आकार लेने लगी हैं ‘झांकियां’। बुधवार से कलाकारों ने झांकियों को मूर्तरूप देना शुरू कर दिया। इस बार गणतंत्र दिवस मौके पर गांधी मैदान में जीवंत होंगी...


गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आकार लेने लगीं झांकियां
Fri, 12 Mar 2010 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

11 विभागों की निकलेगी झांकियांवरीय संवाददातापटना। आकार लेने लगी हैं ‘झांकियां’। बुधवार से कलाकारों ने झांकियों को मूर्तरूप देना शुरू कर दिया। इस बार गणतंत्र दिवस मौके पर गांधी मैदान में जीवंत होंगी ‘सूबे की लोक संस्कृति’। इस मौके पर 11 विभागों द्वारा झांकियां पेश की जाएंगी। सूचना और जनसंपर्क विभाग की झांकी में ‘बाल फिल्म महोत्सव’ के दर्शन होंगे, जबकि कृषि विभाग की झांकी में ‘सूक्ष्म सिंचाई योजना’ और बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी में ‘कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय’ को प्रस्तुत किया जाएगा। गन्ना उद्योग विभाग की झांकी की थीम है ‘मिठास क्रांति व गन्ना किसानों की खुशहाली’, जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति की झांकी की थीम ‘नवजात शिशु’ है। पीएचईडी की झांकी में ‘महादलित टोलों में स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता’ के बारे में जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग अपनी झांकी में ‘नरेगा’ की अवधारणा प्रस्तुत करेगा। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिसद अपनी झांकी में ‘पर्यावरण के महत्व’ को दर्शाएगा। पंचायती राज निदेशालय की झांकी में ‘नरेगा’ की प्रस्तुति की जायेगी। इसके अलावा कम्फेड भी झांकी निकालेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें