फोटो गैलरी

Hindi News ट्रांसपोर्टरों की बेमियादी हड़ताल पहली अप्रैल से

ट्रांसपोर्टरों की बेमियादी हड़ताल पहली अप्रैल से

िबहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की अगली बैठक 18 कोिहन्दस्तान प्रितिनिधपटना। 14 सूत्री मांगों को लेकर िबहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने पहली अप्रैल से अिनिश्चतकालीन हड़ताल करने का िनर्णय िलया है। हड़ताल...


ट्रांसपोर्टरों की बेमियादी हड़ताल पहली अप्रैल से
Fri, 12 Mar 2010 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

िबहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की अगली बैठक 18 कोिहन्दस्तान प्रितिनिधपटना। 14 सूत्री मांगों को लेकर िबहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने पहली अप्रैल से अिनिश्चतकालीन हड़ताल करने का िनर्णय िलया है। हड़ताल को लेकर फेडरेशन ने सभी प्रकार के मोटर वाहन ट्रक, बस, िमनीबस, जीप, टैम्पो के पिरचालकों से अनुरोध किया है कि पहली अप्रैल की मध्य राित्र से वे फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद िसंह ने बताया कि इस बारे में आगामी 18 मार्च को आईएमए हॉल में पूरे सूबे के पिरचालकों की आवश्यक तैयारी बैठक आहूत की गई हैजिंसमें आगे की रणनीित तैयार की जाएगी।महत्वपूर्ण मांगें:-:- पहली अक्टूबर 2002 को िबहार सरकार एवं फेडरेशन के बीच हुए समझौते को अक्षरश: लागू किया जाए:- सरकार एवं पिरवहन िवभाग ट्रकों पर ओभर लोिडंग को प्रोत्सािहत करना बंद किया जाए:- बालू िठकेदारों के द्वारा बालू का अिनयिंत्रत दाम वसूली बंद कराकर सही सरकारी मूल्य पर बालू उपलब्ध किया जाए:- राष्ट्रीयकृत मार्गो पर िनजी बसों को परिमअ िनर्गत कर प्रितस्पर्धा को प्रोत्सािहत किया जाए।:- पिरवहन िनगम के द्वारा राष्ट्रीयकृत मार्गो की िनलामी तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए:- पथ कर के पुराने दर व्यवस्था को ही लागू किया जाए, ग्रीन टैक्स को वापस िलया जाए। :- पिरवहन िवभाग से हर स्तर पर भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए:- डीजल की मूल्य वृिद्ध जनिहत में वापस िलया जाए।:- मालभाड़ा, यात्राी भाड़ा महंगाई के कारण सरकार बढोतरी करे। :- ट्रकों पर ओभर लोिडंग के मामले में व्यापािरयों को भी दिंडत करने का प्रावधान से लागू हो।:- चुनाव कार्य में वाहनों का भुगतान पंजाब, हिरयाणा राज्य के अनुसार किया जाना चािहए।:- पूिर्णया के डगरूआ चेकपोस्ट पर एमपी िसंह मोबाइल, एमवीआई ग्रीस कुमार पर अिवलंब कार्रवाई की जाए:- िबजली िवभाग, नगर िनगम की तरह ओटीएस पथकर भुगतान करने व्यवस्था की जाए :- पटना ट्रैिफक पुिलस की धांधली को खत्म किया जाए।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें