फोटो गैलरी

Hindi News निखिल खन्ना मामले में ड्राइवर को सजा बिहार के डीजी सह

निखिल खन्ना मामले में ड्राइवर को सजा बिहार के डीजी सह

वरीय संवाददातापटना। सात वर्ष पूर्व एक बेलगाम ट्रक से टूटे ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे निखिल खन्ना मामले में आरोपित ट्रक ड्राइवर को एक वर्ष की कैद और एक हजार रुपए...


निखिल खन्ना मामले में ड्राइवर को सजा
बिहार के डीजी सह
Fri, 12 Mar 2010 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

वरीय संवाददातापटना। सात वर्ष पूर्व एक बेलगाम ट्रक से टूटे ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे निखिल खन्ना मामले में आरोपित ट्रक ड्राइवर को एक वर्ष की कैद और एक हजार रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनायी गई है। निखिल के पिता जेके खन्ना फिलवक्त बिहार में डीजी सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर हैं। जब यह हादसा हुआ था तब वह पटना में ही आईजी (अभियोजन) के पद पर थे। निखिल तब बीआईटी मेसरा, रांची में इलेक्ट्रानिक्स व कम्यूनिकेशन का छात्र था।इस मामले की जानकारी देते हुए निखिल के पिता ने बताया कि उनका बेटा दुर्गा पूजा की छुट्टी में उनसे मिलने पटना आया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद वह 23 अक्टूबर 2003 की रात रांची के लिए रवाना हुआ। यात्रियों के आग्रह पर सुबह साढ़े तीन बजे चालक ने उस बस को हजारीबाग से सात किलोमीटर पहले रोक दिया। इसी बीच पीछे से आये तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने उस बस में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से बस पास ही लगे हाई टेंशन तार वाले पोल से टकरा गई जिससे बस में बैठे सारे यात्राी घबरा गए। पर किसी ने रात के अंधेरे में यह नहीं देखा कि धक्के से वह तार टूटकर बस के आसपास ही गिर गया है। इसके बाद यात्राी दल में सबसे आगे बस से उतरा निखिल उस तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि मरने के पूर्व निखिल ने चिल्लाकर सभी यात्रियों को सचेत कर दिया वरना कई अन्य यात्राी भी अनायास ही काल की गाल में समा जाते। इस हादसे के बाद ट्रक चालक और विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज की थी। अभियंता पर यह आरोप था कि विभाग ने हाई टेंशन वाले बिजली पोल में वैसी फ्यूज शर्किट नहीं लगा रखी थी जो तार के टूटने से ही फ्यूज होकर गिरे तारों में बिजली का प्रवाह बंद कर देते हैं। बहरहाल इस मामले में कनीय अभियंता कामेश्वर सिंह को अदालत ने दो वर्ष पूर्व ही एक वर्ष की सजा सुनायी थी। बुधवार को चालक को भी सजा सुनाए जाने के बाद खन्ना दंपत्ति के चेहरे पर संतोष के भाव हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें