फोटो गैलरी

Hindi News2015 में पहला उपग्रह प्रक्षेपण करेगा श्रीलंका

2015 में पहला उपग्रह प्रक्षेपण करेगा श्रीलंका

श्रीलंका साल 2015 में अपना पहला उपग्रह प्रक्षेपण करेगा और इसमें चीन उसकी मदद...

2015 में पहला उपग्रह प्रक्षेपण करेगा श्रीलंका
Fri, 25 May 2012 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका साल 2015 में अपना पहला उपग्रह प्रक्षेपण करेगा और इसमें चीन उसकी मदद करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्थानीय कम्पनी सुप्रीम सैट ने कहा कि उसने श्रीलंकाई निवेश बोर्ड के साथ दो करोड़ डॉलर की इस परियोजना के लिए एक समझौता किया है। समझौते के तहत चीन की राज्य संचालित चाइना ग्रेट वॉल इंडस्ट्री कार्पोरेशन (सीजीडब्ल्यूआईसी) इसकी डिजाइनिंग, निर्माण व प्रक्षेपण में सहयोग करेगी।

कम्पनी को 2015 में पूर्व में 50 डिग्री के कोण पर स्थित श्रीलंका के कक्षीय स्थान का इस्तेमाल करने व देश का पहला दूरसंचार उपग्रह प्रक्षेपित करने की उम्मीद है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुप्रीमसैट के एक अधिकारी का कहना है, ''हमारे चीनी कम्पनी के साथ पहले ही दो संयुक्त उपग्रह हैं और साल 2015 में हम अपना उपग्रह प्रक्षेपित करने की उम्मीद कर रहे हैं, जो श्रीलंका का पहला उपग्रह होगा।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें