फोटो गैलरी

Hindi Newsपुरुष विश्व टीम स्क्वाश में भारत जीता

पुरुष विश्व टीम स्क्वाश में भारत जीता

भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए फ्रांस में चल रही डब्ल्यूएसएफ पुरुष विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के अपने शुरूआती ग्रुप मैच में अर्जेंटीना को...

पुरुष विश्व टीम स्क्वाश में भारत जीता
Mon, 10 Jun 2013 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए फ्रांस में चल रही डब्ल्यूएसएफ पुरुष विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के अपने शुरूआती ग्रुप मैच में अर्जेंटीना को हराया। भारत ने पहला मुकाबला गंवाने के बाद वापसी करते हुए 21 से 24वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना को 2-1 से हराया।

दुनिया के 159वें नंबर के खिलाड़ी रोबर्टिनो पेजोटा ने अपने से कहीं बेहतर रैंकिंग वाले भारत के नंबर दो हरिंदर पाल संधू को 99 मिनट में 11-9, 2-11, 6-11, 13-11, 11-6 से हराकर अर्जेंटीना को अच्छी शुरुआत दिलाई। मैच के बीच में ही आयोजन स्थल पर बत्ती गुल हो गई जिससे शीशे के तीन कोर्ट पर अंधेरा हो गया।
    
भारत के नंबर एक सौरव घोषाल ने 44 मिनट में हर्नान डि अर्कानगेलो को सीधे गेम में 11-7, 11-8, 11-2 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई जबकि महेश मनगांवकर ने लिएंड्रो रोमिग्लियो को 51 मिनट में 8-11, 11-5, 11-6, 11-8 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें