फोटो गैलरी

Hindi Newsफिलेंडर का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध

फिलेंडर का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध...

फिलेंडर का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध
Fri, 21 Dec 2012 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। फिलेंडर इस समय हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।

न्यू लैंड्स में कोबरा और टाइटंस के बीच खेले जा रहे प्रथमश्रेणी मैच के दौरान फिलेंडर को यह समस्या उत्पन्न हुई। स्कैन के लिए जाने से पहले फिलेंडर ने पांच ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट झटका। शुरुआत में ऐसा लगा कि वह सात से 10 दिन में इससे उबर जाएंगे लेकिन स्कैन का परिणाम आने के बाद पता चला कि इससे उबरने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगेगा।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो डॉट कॉम’ के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि एमआरआई स्कैन से पता चला है कि उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है। इस तरह की चोट से उबरने में साधारणतया 10 से 14 दिन का समय लग सकता है।

उल्लेखनीय है कि सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच दो जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। बकौल मूसाजी, ‘‘हम एक सप्ताह में उनकी चोट का मूल्यांकन करेंगे, इसके बाद ही उनके टेस्ट सीरीज़ की उपलब्धता के बारे में पता चलेगा।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें