फोटो गैलरी

Hindi Newsमनमोहन, सोनिया ने की नक्सली हमले की निंदा

मनमोहन, सोनिया ने की नक्सली हमले की निंदा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और उनसे पूछा कि क्या राज्य को किसी केंद्रीय सहायता की जरूरत...

मनमोहन, सोनिया ने की नक्सली हमले की निंदा
Sat, 25 May 2013 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर शनिवार को हुए नक्सली हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और उनसे पूछा कि क्या राज्य को किसी केंद्रीय सहायता की जरूरत है। इस बीच, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हमले के तुरंत बाद रमन सिंह से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार को तुरंत अतिरिक्त केंद्रीय बलों की जरूरत है। कांग्रेस अध्यक्ष ने नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर किए गए कायराना हमले पर गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। एक बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है जिसकी आलोचना न सिर्फ राजनीतिक दलों बल्कि पूरे समाज को करनी चाहिए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें