सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कुछ दिनों पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब वीडियो वेबसाइट यूट्यूब पर भी सामग्री डाल दी है।
पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक कार्यालय ने शनिवार को यूट्यूब पर पहला वीडियो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की महात्वाकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) कार्यक्रम को पोस्ट किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कार्यालय हाल ही में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से जुड़ा है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज पचौरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संचार सलाहकार बनाए जाने के बाद पीएमओ द्वारा ये कदम उठाए जा रहे हैं।