फोटो गैलरी

Hindi Newsसावधान, फेसबुक में नहीं होगी लोगों की दिलचस्पी!

सावधान, फेसबुक में नहीं होगी लोगों की दिलचस्पी!

इस दौर में भले ही बड़ी संख्या में फेसबुक के चाहने वाले हैं, लेकिन आगे चलकर दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए उबन सबसे बड़ा खतरा बन सकता...

सावधान, फेसबुक में नहीं होगी लोगों की दिलचस्पी!
Fri, 29 Jun 2012 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

इस दौर में भले ही बड़ी संख्या में फेसबुक के चाहने वाले हैं, लेकिन आगे चलकर दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए उबन सबसे बड़ा खतरा बन सकता है।
    
इस समय, फेसबुक के 90 करोड़ से थोड़े अधिक उपयोगकर्ता हैं और अनुमान है कि जल्द ही यह संख्या एक अरब पहुंच जाएगी।
   
वित्तीय सेवाएं देने वाली वैश्विक फर्म सिटीग्रुप ने एक रपट में कहा है कि फेसबुक के लिए सबसे बड़े जोखिम में से एक उब है जिससे आने वाले समय में लोगों की इस वेबसाइट में दिलचस्पी कम हो सकती है।
   
रपट में कहा गया है कि अभी ऐसा उदाहरण देखने को बहुत कम मिला है कि किसी ने फेसबुक का इस्तेमाल बंद किया हो या सेवाओं का उपभोग कम किया हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें