अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे का नाम विआन राज कुंदरा रखा है।
36 वर्षीया शिल्पा ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जी हां, यह अधिकारिक है, आज नामकरण समारोह था, हमारे बेटे का नाम विआन राज कुंदरा है। इसका अर्थ है, 'जीवन और ऊर्जा से भरा हुआ।'
वर्ष 2009 में लंदन में रहने वाले राज कुंदरा से शादी करने वाली शिल्पा ने बीती 21 मई को बेटे को जन्म दिया। यह कुंदरा का दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनके अपनी पूर्व पत्नी कविता से डेलीना नाम की एक बेटी है।
कुंदरा ने भी लोगों को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने बेटे से परिचित कराया। उन्होंने लिखा कि ट्विटर के सबसे कम उम्र के उपयोगकर्ता मेरे बेटे विआन राज कुंदरा का स्वागत कीजिए।