फोटो गैलरी

Hindi Newsशाहरुख को याद आती है दिल्ली की सर्दी

शाहरुख को याद आती है दिल्ली की सर्दी

शाहरुख खान ने अभिनय के प्रति मोह की वजह से मुंबई का रुख किया था लेकिन दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े शाहरुख को यहां की सर्दी की काफी कमी खलती...

शाहरुख को याद आती है दिल्ली की सर्दी
Sat, 09 Feb 2013 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान ने अभिनय के प्रति मोह की वजह से मुंबई का रुख किया था लेकिन दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े शाहरुख को यहां की सर्दी की काफी कमी खलती है।

47 वर्षीय शाहरुख ने कहा कि मैं यह कहना चाहूंगा कि दिल्ली की सर्दी में होना बेहद अद्भुत है, मुझे इसकी कमी खलती है। शाहरुख ने दिल्ली के ‘सैंट कोलम्बस स्कूल’ से पढ़ाई करने के बाद ‘हंसराज कॉलेज’ से ग्रैजुएशन की था।

उन्होंने कहा कि मैं काफी ठंड महसूस कर रहा हूं, लेकिन अगर मैं थोड़ा हकलाने लगूं तो इस पर ध्यान मत देना क्योंकि लोगों को लगता है कि ये मेरा स्टाइल है।

वह घड़ी के ब्रैंड ‘टैग ह्युअर’ के ‘लिंक लेडी’ सीरीज़ को जारी करने के दौरान गुरुवार को दिल्ली में थे।

शाहरुख ने ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे धारावाहिक में काम करने के बाद 1990 में मुंबई का रुख किया था और इसके बाद ‘दीवाना’, ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी सफल फिल्म से बॉलीवुड में अपना स्थान बनाया।

उन्होंने अपने करियर में ‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘डॉन’ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें