फोटो गैलरी

Hindi Newsकुत्तों की धूल रखेगी बच्चों को दमा से दूर

कुत्तों की धूल रखेगी बच्चों को दमा से दूर

वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में यह पाया है कि घरेलू कुत्तों की त्वचा पर पाये जाने वाली धूल में बचपन में होने वाली दमे की बीमारी के जीवाणुओं से लड़ने की क्षमता होती...

कुत्तों की धूल रखेगी बच्चों को दमा से दूर
Wed, 20 Jun 2012 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में यह पाया है कि घरेलू कुत्तों की त्वचा पर पाये जाने वाली धूल में बचपन में होने वाली दमे की बीमारी के जीवाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि यह खोज आने वाले समय में बच्चों में दमा की चिकित्सा विधि में परिवर्तन लायेगी।
  
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय द्वारा मादा चूहे पर किये गये प्रयोग में उसे घरेलू कुत्ते पर पाई जाने वाली धूल खिलाई गई और यह पाया गया कि इसमें श्वसन सम्बन्धी संक्रमण के वाहक जीवाणु रेस्पिरेटरी सिंक्टियल वारस (आरएसवी) से लड़ने की क्षमता थी।
  
एक अध्ययनकर्त्ता की फूजीमूरा ने बताया कि आरएसवी संक्रमण आमतौर से नवजात शिशुओं में पाया जाता है जो बाद में होने वाली श्वास की गंभीर बीमारियों का लक्षण है। बचपन में हुये संक्रमण का बाद में अस्थमा में परिवर्तित हो जाने का खतरा बना रहता है।
  
सैनफ्रांसिस्को में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की एक बैठक में यह जानकारियां दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें